शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को इट्राकोनाज़ोल कैप्सूल (100 एमजी) के लिए यह मंजूरी मिली है, जिसका इस्तेमाल फंगल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। 2015 के दौरान इस कैप्सूल का व्यापार कुल 4.2 करोड़ डॉलर का रहा था।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर गुरुवार के 617.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 625.00 रुपये पर खुला और 636.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.95 रुपये या 0.80% की हल्की मजबूती के साथ 622.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख