शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सिप्ला, टाटा कॉफी, वेदांत, जिंदल स्टील और गुजरात पावर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, टाटा कॉफी, वेदांत, जिंदल स्टील और गुजरात पावर शामिल हैं।

सिप्ला : कंपनी विभिन्न उपकरणों से 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
टाटा कॉफी : कंपनी ग्रीनफील्ड कॉफी इकाई की स्थापना करेगी।
टीवी टुडे : कंपनी अपने 3 रेडियो स्टेशन एंटरटेनमेंट नेटवर्क को नहीं बेचेगी।
वेदांत : वेदांत एल्यूमीनियम की उत्पादन लागत घटायेगी।
जिंदल स्टील : कंपनी ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।
गुजरात पावर : कंपनी ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम के साथ बिजली खरीद समझौता किया है।
ऑप्टो सर्किट्स : कंपनी को फिलिप हेल्थ से 91 करोड़ रुपेय का ठेका मिला है।
केईआई इंडस्ट्रीज : केईआई इंडस्ट्रीज ने ब्रग काबेल के साथ समझौता किया है।
शॉपर्स स्टॉप : शॉपर्स स्टॉप ने मुम्बई के मलाड में बॉबी ब्राउन स्टोर की शुरुआत की है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख