शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केडीडीएल (KDDL) करेगी 2,64,000 वारंटों का आवंटन

केडीडीएल (KDDL) ने 2,64,000 परिवर्तनीय वारंटों के आवंटन की घोषणा की है।

केडीडीएल इन वारंटों को 265 रुपये प्रति के भाव पर अपने प्रमोटरों को आवंटित करेगी। इस घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयर भाव में 5.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर बुधवार के 202.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शानदार मजबूती के साथ 225.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें हल्की गिरावट भी आयी है। करीब 12.10 बजे यह 11.40 रुपये या 5.64% की मजबूती के साथ 213.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख