निफ्टी ने बीते कारोबारी हफ्ते में कमजोर शुरुआत की और पहले दिन ही नीचे आ गया।
बुधवार तक इसमें हल्की कमजोरी बनी रही। एंजेल ब्रोकिंग ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि गुरुवार को निफ्टी ने निचले अंतराल (गैपडाउन) के साथ शुरुआत की और 8,056.85 के समर्थन स्तर को तोड़ दिया। गुरुवार को अंत में यह 8,000 के नीचे बंद हुआ। इसके बाद शुक्रवार को निफ्टी एक दायरे में चलते हुए हुए अंत में सपाट बंद हुआ। इस तरह बीते कारोबारी सप्ताह के दौरान निफ्टी में 1.89% की गिरावट आयी।
एंजेल ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में ध्यान दिलाया है कि बीते सप्ताह के दौरान निफ्टी 8,056.85 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर के नीचे चला गया, जो दरअसल इसके दैनिक चार्ट पर 21 नवंबर को बनी "उच्च तलहटी" (हायर बॉटम) का स्तर था। इस समर्थन स्तर का टूटना दर्शाता है कि निफ्टी में गिरावट या ठहराव (कंसोलिडेशन) का दौर अभी जारी है।
एंजेल का कहना है कि आने वाले सप्ताह में निफ्टी के लिए 7,917 पर एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर होगा, जहाँ इसने 21 नवंबर को एक तलहटी बनायी थी। यह सहारा टूटने की स्थिति में निफ्टी 7,821 तक फिसल सकता है।
आरएसआई संकेतक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एंजेल का मानना है कि अभी एक सकारात्मक विलगाव (डाइवर्जेंस) बन रहा है, जो अमूमन किसी गिरावट के दौर के आखिरी चरण में होता है। एंजेल की सलाह है कि आखिरी चरण की इस गिरावट को डिलीवरी आधारित खरीदारी के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, न कि बिकवाली सौदे (शॉर्ट) करने के लिए। एंजेल का मानना है कि कारोबारियों को अभी डिलीवरी आधारित खरीदारी के लिए चुनिंदा शेयरों में अवसर तलाशने चाहिए और निफ्टी के सौदे करने के लिए नये संकेत का इंतजार करना चाहिए। आने वाले सप्ताह में निफ्टी के लिए प्रमुख प्रतिरोध 8130 के आसपास है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2016)
संवत 2081 में पूरे साल बाजार थका रहा, पर बीतते-बीतते यह संवत एक नया जोश देते हुए जा रहा है। अभी हाल तक बाजार में सभी यह चर्चा कर रहे थे कि पिछली दीपावली से इस दीपावली तक तो बाजार में नुकसान ही है, या पैसे नहीं बने।
आम लोग खुश हैं कि जीएसटी कम होने से चीजें सस्ती होंगी। महँगाई दर घटने वाला सस्तापन नहीं, असल में आपको पहले से कम पैसे खर्च करके सामान मिलेंगे। और सस्ता होने वाले सामानों की सूची बहुत लंबी है, अमीर-गरीब सबको फायदा मिलने जा रहा है।
Add comment