शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारती एयरटेल, ल्युपिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रेई इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, ल्युपिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।

भारती एयरटेल - कंपनी ने एरिस्क्सन के साथ 816 करोड़ रुपये की डील की है।
ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से उच्च रक्तचाप दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
पीवीआर - पीवीआर ने मल्टीप्लेक्स में लेनदेन के लिए यूपीआई की शुरुआत कर दी है।
श्रेई इन्फ्रा - श्रेई इन्फ्रा की सहायक कंपनी डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज : गोदरेज नेचर बास्केट ने एनसीआर में 8 स्टोर बंद किये।
शिल्पा मेडिकेयर : कंपनी ने 30.25 लाख शेयर आवंटित किये हैं।
जुबिलेंट लाइफ : जुबिलेंट लाइफ के शेयरधारकों ने डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी है।
कैपिटल फर्स्ट : 29 दिसंबर को डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
जिंदल पॉली फिल्म्स : कंपनी को ऋण सीमा 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली।
अपोलो हॉस्पिटल्स : कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक को अलायंस डेन्टल केयर के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख