शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अरबिंदो फार्मा, डाबर इंडिया, आईटीसी, श्रेई इन्फ्रा और सद्भाव इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, डाबर इंडिया, आईटीसी, श्रेई इन्फ्रा और सद्भाव इन्फ्रा शामिल हैं।

अरबिंदो फार्मा : अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी ने जेनेरिस फार्मायूटिक्स कोी पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।
मनकसिया इंडस्ट्रीज : कंपनी का तिमाही लाभ 0.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.4 करोड़ रुपये रहा।
डाबर इंडिया : डाबर इंडिया की निवेश इकाई ने रियल एस्टेट पीई फर्म सेरेस्ट्रा में 20% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आईटीसी : आईटीसी ने अहमदाबाद में 5 स्टार होटल के निर्माण की शुरुआत कर दी है।
नाल्को : कंपनी ने 60 लाख टन से बढ़ा कर 7.30 लाख टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।
श्रेई इन्फ्रा : कंपनी ने सहज ई-विलेज में से 35% हिस्सेदारी निकालने की योजना बनायी है।
शोभा : कंपनी की तिमाही बिक्री सालाना आधार पर 8.06 लाख वर्ग फीट के मुकाबले 6.13 लाख वर्ग फीट रही।
राष्ट्रीय केमिकल्स : कंपनी ने एचडीएफसी बैंक को 75 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
सद्भाव इन्फ्रा : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11 जनवरी को होगी जिसमें डिबेंचर जारी करने के मुद्दे पर विचार किया जायेगा।
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज : कंपनी ने पिनेकल लक्जरी अपार्टमेंट परियोजना का अनावरण किया है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख