शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) ने बेची ऊर्जा संपत्ति

टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) ने अपनी विंड ऊर्जा संपत्ति बेच दी है।

कंपनी ने तमिलनाजु में स्थित अपनी 33 मेगावाट विंड ऊर्जा संपत्ति को कुल 165.19 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस बिकवाली के बाद कंपनी के पास अभी भी 12 मेगावाट विंड ऊर्जा संपत्ति बाकी है।
बीएसई में टेक्नो इलेक्ट्रिक का शेयर शुक्रवार को 1.75 रुपये या 0.51% की हल्की गिरावट के साथ 344.75 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 360.00 रुपये और निचला स्तर 209.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख