शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : एमसीएक्स, डीसीबी बैंक, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और ऐक्सिस बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एमसीएक्स, डीसीबी बैंक, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।

एमसीएक्स : एमसीएक्स के तिमाही लाभ में 93.7% और आमदनी में 20.4% की बढ़त हुई है।
डीसीबी बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 25% की बढ़त के साथ 51 करोड़ रुपये रहा।
नेटवर्क 18 : नेटवर्क 18 का सितंबर-दिसंबर तिमाही घाटा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ कर 79.8 करोड़ रुपये हो गया।
टीवी 18 : टीवी 18 का तिमाही लाभ 84.9 करोड़ रुपये से घट कर 19.7 करोड़ रुपये रह गया।
मारुति सुजुकी : कंपनी ने अपनी नयी कार इग्निस बाजार में उतार दी है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया ने कोकिंग कोयले की कीमत में 20% की बढ़ोतरी की है।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने एमसीएलआर में 65-70 आधार अंकों की कटौती की है।
आईएफसीआई : आईएफसीआई बेंचमार्क दर 11.5% से घटा कर 10.75% कर दी है।
जिंदल स्टेनलेस : कंपनी ने लेनदारों को जारी किये जाने वाले तरजीही शेयरों का दाम 39.1 रुपये प्रति शेयर तय किया है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख