शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

137.20% बढ़ा टाटा कॉफी (Tata Coffee) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में टाटा कॉफी (Tata Coffee) का मुनाफा 137.20% बढ़ा।

कंपनी का मुनाफा 35.32 करोड़ रुपय से बढ़ कर 14.89 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी कुल आमदनी में भी 11.17% की बढ़त हुई है। टाटा कॉफी की कुल आमदनी 170.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 189.42 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा कॉफी का शेयर कारोबार के अंत में 0.20 रुपये या 0.16% की हल्की मजबूती के साथ 126.00 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 127.80 रुपये रहा। पिछले 52 हफ्तों में टाटा कॉफी के शेयर का उच्च स्तर 150.05 रुपये और निचला स्तर 81.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख