शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

डाबर इंडिया (Dabur India) के तिमाही मुनाफे और आमदनी में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में डाबर इंडिया (Dabur India) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।

डाबर का मुनाफा 317.79 करोड़ रुपये से घट कर 294.49 करोड़ रुपये और आमदनी 1,972.03 करोड़ रुपये से घट कर 1,852.91 करोड़ रुपये रह गयी। सालाना आधार डाबर इंडिया के तिमाही मुनाफे में 7.33% और आमदनी में 6.04% की कमी आयी।
डाबर इंडिया का शेयर बीएसई में सोमवार के 280.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। आज के कारोबार में इसका उच्च स्तर 280.90 रुपये और निचला स्तर 273.65 रुपये रहा। कारोबार के अंत में डाबर इंडिया का शेयर 4.80 रुपये या 1.71% की गिरावट के साथ 275.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख