शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सीमेंस (Siemens) को मिला 101 करोड़ रुपये का ठेका

सीमेंस (Siemens) को 101 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

सीमेंस को यह ठेका दिल्ली ट्रासंको से मिला है, जिसके तहत कंपनी को नयी दिल्ली के आरके पुरम में 220/66/33केवी गैस इंसुलेटेड स्विचगियर (जीआईएस) सबस्टेशन की स्थापना करनी है। जीआईएस सबस्टेशन, सिस्टम में ऊर्जा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायता करता है।
बीएसई में सीमेंस का शेयर शुक्रवार के 1,208.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,229.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बावजूद आज सीमेंस के शेयर में गिरावट का रुख देखने को मिला है। करीब 12.20 बजे सीमेंस के शेयर में 14.35 रुपये या 1.19% की कमजोरी के साथ 1,194.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख