शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एंटरटेनमेंट नेटवर्क (Entertainment Network) ने किया प्रसारण शुरू

एंटरटेनमेंट नेटवर्क (Entertainment Network) ने एक नये रेडियो स्टेशन से प्रसारण शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बुधवार 15 फरवरी से शिलोंग स्थित अपने रेडियो स्टेशन (91.1 एफएम) से प्रसारण शुरू कर दिया है। इस रेडियो स्टेशन का अधिग्रहण कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में आयोजित तीसरे चरण की नीलामी में किया था।
बीएसई में एंटरटेनमेंट नेटवर्क के शेयर ने मंगलवार के 815.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 824.25 रुपये पर शुरुआत की और बिना बदलाव के करीब 11 बजे भी यह 1.05% की बढ़त के साथ इसी स्तर पर है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 907.95 रुपये और निचला स्तर 622.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख