शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने घटायी नुआंस ग्रुप में हिस्सेदारी

शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने नुआंस ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।

कंपनी ने नुआंस ग्रुप की चुकता शेयर पूँजी में अपनी हिस्सेदारी 5% से घटा कर 0.00035% कर ली है। के रहेजा कॉर्प द्वारा शुरू की गयी शॉपर्स स्टॉप का पहला स्टोर 1991 में मुम्बई के अंधेरी में स्थापित किया गया था। इसकी वर्तमान बाजार पूँजी 2,638.75 करोड़ रुपये है।
बीएसई में प्रभात डेयरी का शेयर गुरुवार को 4.15 रुपये या 1.30% की गिरावट के साथ 316.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 406.00 रुपये और निचला स्तर 265.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख