शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईडीबीआई बैंक, कोल इंडिया, मारुति, टाटा पावर और ओएनजीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईडीबीआई बैंक, कोल इंडिया, मारुति, टाटा पावर और ओएनजीसी शामिल हैं।

आईडीबीआई बैंक - रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने बैंक की रेटिंग में अवनति कर दी है।
कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज - कंपनी कुल 58.5 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3.9 करोड़ शेयर जारी करेगी।
कोल इंडिया - नोरदर्न कोलफील्ड्स कुल 1,244.12 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस भारत की पहली टेट्रावैलेन्ट निष्क्रिय इन्फ्लुएंजा वैक्सीन की शुरुआत करेगी।
रेन इंडस्ट्रीज - कंपनी को 7.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले तीसरी तिमाही में इस बार 22.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
महिंद्रा सीआईई - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 73.1% की बढ़त हुई है।
मारुति - मारुति ने रिट्ज की बिक्री रोक दी है।
ओएनजीसी - कंपनी 5 परियोजनाओं के लिए 7327 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
टाटा पावर - तेलंगाना में स्थित अपने 15 मेगावाट सोलर पावर प्लांट में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
एवरेडी इंडस्ट्रीज - असम में स्थित अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख