शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दिसंबर में होगा एनएमडीसी (NMDC) का संयंत्र संपन्न

करीब एक वर्ष के विलम्ब के बाद एनएमडीसी (NMDC) के स्टील संयंत्र के दिसंबर में संपन्न होने की उम्मीद है।

18,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कंपनी का यह एकीकृत स्टील संयंत्र छत्तीसगढ़ के नगरनार में स्थित होगा। एनएमडीसी को उम्मीद है कि 30 लाख टन वार्षिक क्षमता वाला यह संयंत्र पहले साल में ही आधे उत्पादन स्तर तक पहुँच जायेगा, जबकि दूसरे साल में यह आँकड़ा 80% से अधिक होगा। इन्फ्रा ग्रोथ से स्टील सेक्टर में तेजी के समय कंपनी के इस स्टील संयंत्र की शुरुआत होगी।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर गुरुवार के 141.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 143.90 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 2.05 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 144.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख