शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सिटी नेवर्क्स (Siti Networks) की आवंटन समिति ने लिया बड़ा फैसला

सोमवार को सिटी नेवर्क्स (Siti Networks) की आवंटन समिति की बैठक हुई।

बैठक में 5,7142,857 वारंटों और 2,06,28,571 ओएफसीडी के रूपांतरण और रद्द होने पर कुल 7,77,71,428 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया गया।
बीएसई में सिटी नेवर्क्स का शेयर 37.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 37.35 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 0.25 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 37.35 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख