शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने किया मिलिकॉम के साथ समझौता

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार और मीडिया कंपनी मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्युलर के साथ समझौता किया है।

दोनों कंपनियों ने अपनी सहायक कंपनियों के जरिये करार पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत अफ्रीकी देश घाना में नयी साझी कंपनी स्थापित की जायेगी और इसका संयुक्त संचालन किया जायेगा। नयी कंपनी में एयरटेल और मिलिकॉम दोनों स्वामित्व और शासन के लिहाज से बराबर की हिस्सेदार होंगी। साझा कंपनी करीब 1 करोड़ उपभोक्ताओं, जिसमें 56 लाख डेटा उपभोक्ता शामिल हैं, के साथ पूरे घाना में तेज रफ्तार वाला 3जी इंटरनेट और बेहतर कॉलिंग तथा डाटा सेवा मुहैया करेगी। इस समझौते के जरिये एयरटेल की अफ्रीकी क्षेत्र में स्थिति और मजबूत हुई है।
शुक्रवार को बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 0.80 रुपये या 0.22% की मामूली गिरावट के साथ 355.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 400.65 रुपये और निचला स्तर 283.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख