करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 3 नयी तकनीकी सेवाएँ आरंभ कीं हैं।
इनमें स्वचालित रूप से टोल प्लाजा द्वारा डेबिट किये जाने वाली फासटैग्स, मोबाइल ऐप यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस और भारत बिल पेमेंट सिस्टम शामिल हैं।
बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर 98.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट इसी स्तर पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 0.35 रुपये या 0.36% की हल्की गिरावट के साथ 97.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment