शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) को मिला नया जलयान

श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) को एक और नया जलयान मिल गया है।

110 चीजस वाले इस जलयान का नाम एम.वी. एसएसएल कोलकाता है, जिसे कंपनी भारतीय तटसीमा पर तैनात करेगी।
बीएसई में श्रेयस शिपिंग का शेयर 276.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 279.50 रुपये पर खुला। अपराह्न करीब सवा 2 बजे यह 4.75 रुपये या 1.72% की मजबूती के साथ 281.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख