शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

फाइबरवेब (Fiberweb) करेगी परिवर्तनीय इक्विटी वारंट आवंटित

फाइबरवेब (Fiberweb) के निदेशक मंडल ने इक्विटी वारंट आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

कंपनी 10 रुपये प्रति वाले 18 लाख वारंटों को 171 रुपये के अधिमूल्य के साथ 181 रुपये के भाव पर आवंटित करेगी।
बीएसई में फाइबरवेब का शेयर 290.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 300.90 रुपये पर खुल कर करीब 10.05 बजे 11.75 रुपये या 4.05% की बढ़त के साथ 301.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख