शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का शेयर 102% प्रीमियम के साथ हुआ सूचिबद्ध

मंगलवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर सूचिबद्ध हुए।

कंपनी के शेयर ने 299 रुपये के ईश्यू भाव के मुकाबले 102% की बढ़त के साथ 604.4 रुपये पर शुरुआत की। इस ईश्यू में निवेशकों को जोरदार फायदा हुआ है। 299 रुपये प्रति वाली 50 शेयरों की लॉट का मूल्य 14,950 रुपये रहा, जिसके मुकाबले सूचिबद्ध होने पर निवेश मूल्य 30,500 रुपये तक पहुँच गया, जिससे निवेशकों को 1 लॉट पर 15,550 रुपये का जबरदस्त रिटर्न प्राप्त होगा। कंपनी का पब्लिक ईश्यू कुल 1,326.70 करोड़ रुपये का था, जिसके मुकाबले इसे 104.59 गुना 1.38 लाख करोड़ रुपये के आवेदन प्राप्त हुए थे। पिछले वर्ष अक्टूबर 2016 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद से यह सबसे बड़ा आईपीओ है। बीएसई में करीब सवा 11 बजे एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 597.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख