शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इस कारण आयी मजेस्को (Majesco) के शेयर में उछाल

मजेस्को (Majesco) के शेयर में 6% से अधिक की मजबूती आयी है।

कंपनी की अमेरिका में स्थित इकाई मजेस्को यूएसए को एक बीमाकर्ता ने बहु-वर्षीय आधुनिकीकरण कार्यक्रम के लिए रणनीतिक साझेदार चुना है।
बीएसई में मजेस्को का शेयर गुरुवार के 342.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 345.95 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 20.90 रुपये या 6.11% की बढ़त के साथ 362.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख