शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajsh Exports) करेगी आभूषणों का निर्यात

राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajsh Exports) यूएई में अपने आभूषणों का निर्यात करेगी।

कंपनी को इसके लिए 887 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में राजेश एक्सपोर्ट्स का शेयर 583.85 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 586.00 रुपये पर खुला और 589.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.50 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 586.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख