शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिका में उतारी दो नयी दवाएँ

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में दो नयी दवाएँ उतारी हैं।

कंपनी ने 600/300 एमजी में अबाकावीर और लैमिउडिन नाम की दो गोलियों की शुरुआत की, जिसके लिए इसे पहले ही यूएसएफडीए की मंजूरी मिल चुकी थी।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर 1,456.50 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,465.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका शिखर भी रहा। कारोबार के अंत में 2.50 रुपये या 0.17% की कमजोरी के साथ 1,454.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख