शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मेटालिस्ट फोर्जिंग्स (Metalyst Forgings) ने इस कंपनी को किये शेयर और वारंट आवंटित

मेटालिस्ट फोर्जिंग्स (Metalyst Forgings) ने एक ऑटो कंपनी को शेयर और वारंट आवंटित किये हैं।

कंपनी ने ऐम्टेक ऑटो को 100 रुपये प्रति के भाव पर 40 लाख इक्विटी शेयर और 24 लाख परिवर्तनीय वारंट आवंटित किये।
बीएसई में मेटालिस्ट फोर्जिंग्स का शेयर शुक्रवार को 1.70 रुपये या 2.94% की कमजोरी के साथ 56.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 93.25 रुपये और निचला स्तर 41.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 01 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख