शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) ने इस कंपनी में बढ़ायी हिस्सेदारी

ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) ने 40,00,000 (4.98%) इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।

ऐम्टेक ऑटो ने मेटालिस्ट फोर्जिंग्स के शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 54.24% हो गयी है।
बीएसई में ऐम्टेक ऑटो का शेयर सोमवार को 0.80 रुपये या 2.41% की बढ़त के साथ 34.00 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 56.20 रुपये और निचला स्तर 29.10 रुपये रहा है। मंगलवार को राम नवमी पर्व के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख