शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बिक्री घटने के बावजूद शोभा (Sobha) के शेयर में मजबूती

शोभा (Sobha) ने चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2016-17 के बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 में 33,83,722 वर्ग फीट के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी कुल 30,01,829 वर्ग फीट और चौथी तिमाहियों में 8,85,685 वर्ग फीट की तुलना में 7,23,265 वर्ग फीट की बिकवाली की।
बीएसई में शोभा का शेयर 343.25 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 347.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 14.80 रुपये या 4.31% की बढ़त के साथ 358.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख