ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmarck Pharma) को फेनोफाइब्रेट कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए ने सहमति दे दी है।
यह कैप्सूल रक्त में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स (फैटी एसिड) कम करने में सहायक होता है।
बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 862.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 870.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 6.60 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 869.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment