शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो इसलिए उछला आईओएल केमिकल्स (IOL Chemicals) का शेयर

आईओएल केमिकल्स (IOL Chemicals) के शेयर में आज 9.95% की मजबूती आयी है।

कंपनी के शेयर में तेजी इसके उत्पादों के लिए मंजूरी मिलने के बाद आयी है, जिनमें इबुप्रोफेन, लैमट्रिजीन, मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड शामिल हैं।
बीएसई में आईओएल केमिकल्स का शेयर 60.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 62.95 पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 6.00 रुपये या 9.95% की जोरदार मजबूती के साथ 66.30 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख