शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विप्रो (Wipro) ने किये 4.50 लाख से अधिक शेयर आवंटित

विप्रो (Wipro) ने 4,59,323 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट योजना-2004 के तहत 2,51,853, प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट योजना-2007 के अंतर्गत 1,76,470 और प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट योजना-2005 के तहत 31,100 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बीएसई में विप्रो का शेयर 501.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 501.10 पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी का 5.70 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 495.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख