शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) को मिला ठेका

स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स (Steel Strips Wheels) को निर्यात ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका ईयू (यूरोपियन यूनियन) कारवान बाजार हेतू स्टील पहियों के निर्यात के लिए मिला है। कंपनी चेन्नई में स्थित अपने संयंत्र से मई से शुरू करके अगले तीन महीनों में करीब 19,000 पहियों का निर्यात करेगी।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स का शेयर 899.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 896.05 रुपये पर खुला। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर में 8.45 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 908.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख