शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने भारत में पेश की नयी दवा

नैटको फार्मा (Natco Pharma) ने भारत में पॉमैलिडोमाइड कैप्सूल का पहला जेनेरिक संस्करण पेश किया है।

ब्लड केंसर में इस्तेमाल होने वाला यह कैप्सूल अमेरिका में सेलजीन, पॉमैलिस्ट ब्रांड नाम के तहत बेचती है, जबकि नैटको भारत में इसे पॉमैलिड ब्रांड नाम से बेचेगी। इसके 1 एमजी, 2 एमजी और 4 एमजी के कैप्सूलों की कीमत क्रमश: 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 20,000 रुपये होगी, जिसके मासिक पैक में 21 कैप्सूल होंगे।
बीएसई में नैटको फार्मा का शेयर मंगलवार के 895.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 900.35 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 4.50 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 899.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख