आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) को 33 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका सीमेंस ने अपनी आंध्र प्रदेश में स्थित परियोजना के सिविल निर्माण-कार्य के लिए दिया है।
बीएसई में आरपीपी इन्फ्रा का शेयर मंगलवार के 277.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला और 287.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 2.65 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 280.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment