शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के तिमाही और सालाना लाभ में हुई वृद्धि

मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के चौथी तिमाही और वार्षिक शुद्ध मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का तिमाही मुनाफा 542.37 करोड़ रुपये से 14.64% बढ़ कर 663.51 करोड़ रुपये और वार्षिक मुनाफा 1,635.94 करोड़ रुपये से 22.33% अधिक 1,989.28 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि इसकी तिमाही और सालाना आमदनी में बढ़त के कारण हुई। मदरसन की तिमाही आमदनी 10,033.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.24% अधिक 11,502.90 करोड़ रुपये और कुल वार्षिक आय 37,862.65 करोड़ रुपये से 21.59% अधिक 43,256.71 करोड़ रुपये रही। बेहतर वित्तीय नतीजों का सकारात्मक असर इसके शेयर पर भी पड़ा है।
आज बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 407.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 419.70 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयर में 6.85 रुपये या 1.68% की बढ़त के साथ 414.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख