शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए टूटा जस्ट डायल (Just Dial) का शेयर

आज जस्ट डायल (Just Dial) के शेयर में 3% से अधिक की गिरावट आयी।

कंपनी ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणाम घोषित किये थे, जिनमें कंपनी के तिमाही लाभ में 37.08% और कुल आमदनी में 14.99% की गिरावट दर्ज की गयी। इन्हीं कमजोर नतीजों का नकारात्मक असर इसके शेयर पर आज पड़ा।
बीएसई में जस्ट डायल का शेयर 509.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 490.00 रुपये पर खुला और 502.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 15.80 रुपये या 3.10% की कमजोरी के साथ 493.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख