शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मोटर्स, ल्युपिन, भारत फोर्ज, अदाणी पोर्ट्स और अमारा राजा

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, ल्युपिन, भारत फोर्ज, अदाणी पोर्ट्स और अमारा राजा शामिल हैं।

ल्युपिन - ल्युपिन आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
टीवी टुडे नेटवर्क - 3 एफएम रेडियो स्टेशन को फेज 2 से फेज 3 में हस्तांतरित किया।
भारत फोर्ज - भारत फोर्ज आज अपने तिमाही और सालाना नतीजे पेश करेगी।
जेके पेपर - कंपनी 650 करोड़ रुपये की योजना बना रही है।
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
आईडीबीआई बैंक - आईसीआरए ने बैंक की ऋण बैंकिंग रेटिंग घटायी।
टाटा मोटर्स - कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 17% घट कर 4,296 करोड़ रुपये रह गया।
अमारा राजा - अमारा राजा आज वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
नोवार्टिस - नोवार्टिस का शुद्ध तिमाही मुनाफा 87.3% घट कर 2.9 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख