शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पालरेड टेक्नोलॉजीज (Palred Technologies) ने बाजार में उतारी ब्लुटूथ स्मार्ट वॉच

पालरेड टेक्नोलॉजीज (Palred Technologies) ने ब्लुटूथ स्मार्ट वॉच जोटो 7 पेश की है।

1,999 रुपये मूल्य वाली यह समार्ट घड़ी गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी। इसकी विशेषताओं में 2 इन 1 स्मार्ट रिस्ट वियर, ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच और वियोज्य ब्लूटूथ ईयरफोन, 0.86 ओएलईडी टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लुटूथ 3.0+, स्टेंडबाई/टॉक टाइम - 8 घंटे, 2 घंटे में चार्ज होने वाली 60 एमएएच पॉलिमर बैटरी, हैंड्स फ्री कॉल, म्युजिक सुनना और स्लीप मॉनिटर शामिल हैं।
इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में पालरेड टेक्नोलॉजीज का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 136.05 रुपये पर खुला और 144.95 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 6.90 रुपये या 5.00% की तेजी के साथ 144.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख