शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) की शेयर पूँजी में इस कारण हुई बढ़ोतरी

स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) की चुकता इक्विटी शेयर पूँजी बढ़ कर 89,47,30,060 रुपये हो गयी है।

कंपनी की शेयर पूँजी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2011 के तहत 10 रुपये प्रति वाले 50,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण बढ़ी है। आज स्ट्राइड्स शासुन के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में कंपनी का शेयर 942.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 943.00 रुपये पर खुला और 949.25 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.35 बजे यह 2.73% की गिरावट के साथ 916.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख