शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्रेयास शिपिंग (Shreyas Shipping) के शेयर में 8% से अधिक की जोरदार उछाल

आज श्रेयास शिपिंग (Shreyas Shipping) के शेयर में 8% से अधिक की मजबूती आयी है।

श्रेयास शिपिंग ने बहुआयामी रसद व्यापार करने वाली सुजू कॉर्पोरेशन के साथ साझा उद्यम समझौता किया, जिसका सकारात्मक असर इसके शेयर साफ दिख रहा है।
आज बीएसई में श्रेयास शिपिंग का शेयर 318.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 345.00 रुपये पर खुला और 364.75 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे यह 25.65 रुपये या 8.06% की मजबूती के साथ 344.05 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 464.55 रुपये और निचला स्तर 193.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख