शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ब्लॉक डील के बाद उछला बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah) का शेयर

बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah) के शेयर में 5% से अधिक की तेजी है।

आज बीएसई पर सिंगल ब्लकॉक डील में कंपनी के 12 लाख शेयरों में कारोबार हुआ, जिससे इसका शेयर उछला। ब्लॉक डील में विशेष "ब्लॉक डील विंडो" पर एक ही सौदे में कम से कम 5 लाख शेयर या न्यूनतम 5 करोड़ रुपये के शेयरों में लेन-देन होती है।
बीएसई में बॉम्बे बर्मा का शेयर 877.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 883.00 रुपये पर खुला और 964.80 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 47.55 रुपये या 5.42% की मजबूती के साथ 924.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख