शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गुजरात नेचुरल (Gujarat Natural) ने किये इस कंपनी के शेयर अधिग्रहित

गुजरात नेचुरल (Gujarat Natural) ने 66,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने खुले बाजार के माध्यम से आम्रपाली फिनकैप के शेयर अधिग्रहित किये, जिससे गुजरात नेचुरल के पास इसके कुल 13,09,200 शेयर (9.74% हिस्सेदारी) हो गये हैं। बीएसई में गुजरात नेचुरल का शेयर 29.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 29.90 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान 28.45 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 1.40 रुपये या 4.69% की गिरावट के साथ 28.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख