शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) ने मिलाया स्ट्राइड्स शासुन से हाथ

विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) ने दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन के साथ करार किया है।

समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर भारत और सिंगापुर में संयुक्त उद्यमों की स्थापना करेंगी। बीएसई में विविमेड लैब्स का शेयर 122.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 123.40 रुपये पर खुला और 125.55 रुपये तक ऊपर चढ़ा। कारोबारी सत्र के आखरी मिनटों में कंपनी के शेयर में 1.80 रुपये या 1.47% की गिरावट के साथ 120.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख