शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को मिले 165 करोड़ रुपये के ठेके

श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को सिटी कॉर्पोरेशन देवानगेरे और तमिलनाडु जल आपूर्ति तथा ड्रेनेज बोर्ड से 165 करोड़ रुपये के 2 ठेके प्राप्त हुए हैं।

कंपनी को यह दोनों ही कार्य अपने जल प्रबंधन व्यवसाय के तहत मिले। इस बीच बीएसई में श्रीराम ईपीसी का शेयर 23.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले जोरदार उछाल के साथ 26.05 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान इसमें 9.43% की तेजी है। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख