
तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) का शेयर बीएसई में सपाट 257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सूचीबद्ध हुआ।
तेजस नेटवर्क्स का आईपीओ 14 से 16 जून तक खुला रहा था, जिसमें इसे 1.88 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में तेजस को 1,71,12,005 शेयरों के कुल ईश्यु साइज के मुकाबले 3,21,39,195 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को 2.16 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 48% और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में इसे 3 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया। कंपनी ने आईपीओ में 10 रुपये प्रति शेयरों के लिए प्राइस बैंड 250-257 रुपये तय किया और आईपीओ शुरू होने से पहले एंकर निवेशकों के माध्यम से करीब 350 करोड़ रुपये जुटाये थे। बीएसई में कारोबार अंतिम समय में यह सूचीबद्ध स्तर के मुकाबले 2.39% की बढ़त के साथ 263.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment