शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एरो ग्रीनटेक (Arrow Greentech) के 4.71 लाख शेयर बिके

आज एरो ग्रीनटेक (Arrow Greentech) के 4.71 लाख शेयरों का बिकवाली सौदा हुआ।

एनएसई पर डीएसपी ब्लैकरॉक ने कंपनी के इन शेयरों को 530 रुपये प्रति के भाव पर खरीद लिया। वहीं आज एरो ग्रीनटेक का शेयर सुबह से हरे निशान में है। आज बीएसई में कंपनी का शेयर मंगलवार के 546.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 570.00 रुपये पर खुला और 574.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे यह 9.95 रुपये या 1.82% की बढ़त के साथ 556.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख