शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केपी एनर्जी (KP Energy) ने किया गुजरात एनर्जी के साथ समझौता

केपी एनर्जी (KP Energy) ने गुजरात एनर्जी के साथ करार किया है।

कंपनी ने 4.2 मेगावाट विंड फार्म (जिसमें गुजरात के पोरबंदर में कछड़ी साइट स्थित 2.1 मेगावाट प्रति का डब्ल्युटीजी भी शामिल है) के लिए मीडियम टर्म ओपन एक्सेस (एमटीओए) के तहत ऊर्जा खरीद करार किया। वहीं बीएसई में केपी एनर्जी का शेयर मंगलवार के 205.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 213.00 रुपये पर खुला और 219.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 14.00 रुपये या 6.83% की मजबूती के साथ 219.00 रुपये पर ही बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख