शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पालरेड टेक्नोलॉजीज (Palred Technologies) की इकाई ने बाजार में उतारा नया उत्पाद

पालरेड टेक्नोलॉजीज (Palred Technologies) की सहायक कंपनी पालरेड ऑनलाइन ने एक नया ब्लुटूथ उपकरण "स्पार्क" बाजार में पेश किया है।

स्पार्क स्पोर्टी मेग्नेटिक हेडसेट है जिसे विशेष रूप से लेटेस्टवन.कॉम से खरीदा जा सकता है। इसमें सुपीरियर साउंड, कम्फर्ट इन-इयर फिट, ब्लुटूथ वी4.1, 10एमएम ड्राइवर युनिट, 110 घंटे की क्षमता और 60एमएएच लि-इयॉन बैटरी की सुविधा दी गयी है। इस दौरान बीएसई में पालरेड टेक्नोलॉजीज का शेयर 118.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 116.15 रुपये पर खुला है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह 181.80 तक चढ़ा, जबकि 61.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख