शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एम्बी इंडस्ट्रीज (Emmbi Industries) ने शुरू की सीमित दायित्व भागीदारी (एलएलपी)

एम्बी इंडस्ट्रीज (Emmbi Industries) ने एम्बी वॉटकॉन नाम से सीमित दायित्व भागीदारी शुरू की है।

इसका मुख्य उद्देश्य टर्नकी ठेकों का अधिग्रहण होगा, जिसमें कंपनी द्वारा निर्मित कैनल लाइनर फैब्रिक के इस्तेमाल से विभिन्न सरकारी सिंचाई निगमों के लिए जल संरक्षण गतिविधियों की स्थापना शामिल है। इस दौरान बीएसई में एम्बी इंडस्ट्रीज का शेयर 183.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में 183.10 रुपये पर खुला और 188.75 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.50 रुपये इसके शेयर में 4.20 रुपये या 2.29% की बढ़त के साथ 187.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख