
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) का शेयर आज एनएसई में 68% बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।
इसने 149 रुपये ईश्यू भाव के मुकाबले 250 रुपये पर शुरुआत की। आईपीओ में 170 गुना ओवरसबस्क्रिप्शन के आधार पर इसकी जोरदार शुरुआत की ही उम्मीद लगायी जा रही थी। ग्रे मार्केट प्रीमियम की ओर से भी ऐसे ही संकेत प्राप्त हुए थे। सीडीएसएल का 524 करोड़ रुपये का आईपीओ 19-21 जून खुला, जो भारत में एक प्रतिभूति डिपॉजिटरी फर्म द्वारा पहला आईपीओ है। कंपनी ने आईपीओ में 3.51 करोड़ शेयरों के बिक्री ईश्यू का प्रस्ताव रखा था। हालाँकि सीडीएसएल का शेयर बीएसई में सूचीबद्ध नहीं हो सका क्योंकि बीएसई 24% हिस्सेदारी के साथ इसकी प्रमोटर है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment