शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem laboratories) को यूएसएफडीए से मिली निरीक्षण रिपोर्ट

फार्मा कंपनी यूनिकेम लेबोरेटरीज (Unichem Laboratories) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिली है।

कंपनी को यह रिपोर्ट गोवा में स्थित सूत्रीकरण संयंत्र के लिए मिली है, जिसमें जाँच के दौरान खड़े हुए सवालों और निरीक्षणों के सफल समापन की जानकारी दी गयी है।
बीएसई में यूनिकेम लेबोरेटरीज का शेयर कल 260.10 रुपये पर बंद होकर आज गिरावट के साथ 259.10 रुपये पर खुला। 277.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 2.40 बजे कंपनी का शेयर भाव 6.05 रुपये या 2.33% की बढ़त के साथ 266.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख